सर्व ब्राह्मण समाज आक्रोशित बोलें भाजपा नेता के खिलाफ हो कार्यवाही दिया एडीएम को ज्ञापन
सागर। सर्व ब्राम्हण समाज सागर के अध्यक्ष पं. रामअवतार पाण्डे एवं पं. शिवशंकर मिश्रा के नेतृत्व में सर्वब्राम्हण समाज सागर के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा भाजपा प्रदेश प्रभारी पी.मुरलीधर राव के द्वारा ब्राम्हण समाज के विरूध दिए बयान के विरोध में एक ज्ञापन अपर कलेक्टर अखिलेश जैन सागर को सौंपा, ज्ञापन में बताया कि पी.मुरलीधर राव जैसे राजनेता त्वारित राजनैतिक लाभ के लिए ऐसे अनरगल बयान देते है ऐसे बयानों से समाज विशेष के लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है जिससे कानून व्यवस्था में अंतर आता हैं, शासन से अनुरोध है कि ऐसे नेताओं की बयानबाजी पर लगाम लगाई जाएं जिससे समाजिक वैमन्यस्ता न फैले तथा इन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, इस अवसर पर पं. रामअवतार पांण्डे कहा कि हमारा समाज संविधान पर विश्वास रखने वाला सभ्य समाज है ऐसे बयानों से हम सब आहात है। अतः प्रशासन से आग्रह है कि पी.मुरलीधर राव के विरूध कानूनी कार्यवाही की जाए, विद्याभूषण तिवारी ने कहा की अगर शीघ्र ही श्री पी.मुरलीधर राव के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो सर्व ब्राम्हण समाज सागर सड़कों पर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस अवसर पर रवि उमाहिया अध्यक्ष युवा सर्व ब्राम्हण समाज शहर सागर, राजू बडोनिया, राजेश पारासर आदि ने भी संबोधित किया। ज्ञापन सौपने वालों में मधुर राज पुरोहित, शरद मिश्रा, सुधीर पांण्डे, प्रियंक दुबे, भास्कर चौबे, कस्यप चौबे, गौरव दुबे, दिनकर तिवारी, मणिकांत शर्मा, कमलेश उपाध्याय, भूपेन्द्र पाठक, गोलू पांडे, राजीव गुरू आदि सर्व ब्राम्हण समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे |
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212