सागर 8 नंवबर। डीएमओ मार्कफेड प्रकाश परोहा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सागर जिले में मंगलवार को एक हज़ार 313 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक की रैक प्राप्त हो रही है। इसके साथ ही 390 मैट्रिक टन 20ः20ः0 (एनपीके) उर्वरक भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि, राज्य शासन द्वारा किसान भाइयों की सुविधा के लिए लगातार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में शासन से समय-समय पर रैक प्राप्त हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि, किसानों की मांग अनुसार पूरे जिले में बुधवार सुबह से ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि, किसान भाई चिंता न करें उन्हें डीएपी के साथ अन्य खाद भी पर्याप्त मात्रा में निर्धारित दर पर ही उपलब्ध होगा। इस कार्य के लिए पूरे जिले में राजस्व एवं कृषि विभाग के दल नियमित निगरानी कर रहे है। कृषकों को बिना किसी परेशानी के खाद उपलब्ध होगा। जिस किसी के द्वारा इस संबंध में अनियमितता बरती जाएगी उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन को विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधित किया
- 23 / 12 : सागर में कांग्रेसियों ने सीएम से मिलने का समय मांगा था, कार्यलय बना छावनी
- 23 / 12 : मुख्यमंत्री ने किया लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास का लोकार्पण, यह नेता रहे शामिल
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
आज उतरेगा रैक, जिले में डीएपी के साथ अन्य खाद भी पर्याप्त मात्रा में निर्धारित दर पर होगी उपलब्ध
KhabarKaAsar.com
Some Other News