गौपष्टमी पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त महामंडलेश्वर स्वामी आखलेश्वर नँद गिरी
सागर। गौपष्टमी पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे महामंडलेश्वर स्वामी आखलेश्वर नँद गिरी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त हैं स्वामी जी, आयोजन करता धर्म रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी ने बताया की संगठन हर वर्ष गोपाष्टमी पर्व बड़ी घूम घाम से मनाता है इस बा आयोजन गौमाता सम्मेलन और गौ भक्तो के सम्मान में किया जा रहा है जिसमे स्वामी जी के मुखबिंद से गौभक्तो को गौमाता के बारे में बताया जाएंगे साथ में गौ रक्षा कमांडो फोर्स के मप्र के जिलों के जिला अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है उनका भी सम्मान समारोह इस आयोजन में रहेगा आयोजन मैजिस्टिक प्लाजा होटल में 12 नवंबर को होगा ।