उपचुनाव में भाजपा की जीत का मालथौन में मना जमकर जश्न फोड़े पटाख़े
अनुज सेन मालथोन ✍️
सागर(मालथौन)। मध्यप्रदेश में उपचुनाव में चल रही थी कांटे की टक्कर इसी बीच जब भाजपा की जीत पर भारतीय जनता पार्टी मंडल मालथौन ने विजय जलूस निकालकर जश्न मनाया और नागरिकों का आभार माना
प्रदेश के एक लोकसभा और और तीन विधानसभा सीट के उपचुनाव सम्पन्न हुए मंगलवार को उनके नतीजे सामने आए जिसमें एक लोकसभा और दो विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली और एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल मालथौन में विजय जलूस निकालकर जीत की खुशी मनाई गई, बता दें स्थानीय विधायक और मप्र के मंत्री भूपेंद्र सिंह उपचुनाव की बागडोर संभाले थे जिनके चुनाव मैनेजमेंट गुरु के नाम से भी जाना जाता हैं
मालथौन बीजेपी कार्यलय में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एकत्रित हुए वहां से विजय जलूस ढोल नगाड़ों के साथ बस स्टैंड पहुचा वहा पर जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया एक दूसरे को मिठाई खिलाई कर बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि रामकुमार बघेल ,मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह तोमर ,रावराजा राजपूत ,सिरनाम सिंह तोमर ,राजू मोदी बेसरा ,पुष्पेंद्र सिंह परिहार ,आकाश जैन सीपुर ,गोलू प्रताप राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।