पुलिस ने पकडी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब, 2 आरोपी गिरप्‍तार

थाना सिविल लाईन पुलिस ने पकडी कार से बडी मात्रा में अवैध शराब, 2 आरोपी गिरप्‍तार
थाना – सिविल लाईन जिला सागर
अपराध क्र0 – 201/21 धारा 34,2 आबकारी एक्‍ट
आरोपी – 1. बबलू उर्फ इकबाल पिता मुन्ना खा उम्र 50 साल नि शनीचरी टोरी सागर
2. मुकेश पिता गनेश रैकवार उम्र 21 साल नि दीनदयाल नगर मकरोनिया

जप्‍त सामग्री – 01-35 पेटी ( कुल 1750 पाव कुल 315 लीटर) कीमती 192500 रुपये
02-एक अर्टिगा कार क्रं MH 03 CB 4915 सफेद रंग की

संक्षिप्‍त विवरण–पुलिस ने बताया कि- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री अतुल सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब बिक्री व परिवहन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान ,के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। उक्त आदेश के पालन में दिनांक 27.10.21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की कार आरटीओ रोड बायपास की तरफ से पथरिया जाट की ओर अवैध शराब लेकर आ रही है। सूचना पर रेड कार्यवाही टीम को रवाना किया गया। पथरिया जाट के आगे आरटीओ तिराहा के पास एक सफेद रंग की अर्टिगा कार पुलिस की गाड़ी को देखकर बम्हौरी तिराहा तरफ भागी, जिसका नंबर MH 03 CB 4915 था, उक्त गाड़ी का पुलिस द्वारा पीछा किया गया, बजरंग बली मंदिर के पास उक्त कार को रोककर चेक किया जिसमें 35 पेटी देशी मदिरा मशाला शराब प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव, प्रत्येक पाव में 180 मिली शराब. कुल 1750 पाव (315 लीटर) शराब कुल कीमती 192500 रुपये की देशी मशाला शराब अवैध रूप से रखी पाई गई। कार के ड्राईवर से नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम बबलू उर्फ इकबाल पिता मुन्ना खां उम्र 50 साल नि शनीचरी टोरी सागर, उसके पास बैठे अन्य व्यक्ति ने अपना नाम मकेश पिता गनेश रैकवार उम्र 21 साल नि0 दीनदयाल नगर मकरोनिया का होना बताया। उक्त शराब के संबंध में बिक्री व परिवहन का लाईसेंस पछने पर कोई कागजात / लाईसेंस न होना बताया। दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 1750 पाव व 315 लीटर शराब व कार क्र MH 03 CB 4915 मौके पर जप्त की गई व दोनो आरोपियो का जुर्म धारा 34(2) आबकारी के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जाकर थाना सिविल लाईन में उक्त आरोपियो के विरुद्ध अप.क्रर 20121 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अवैध शराब के स्रोत के संबंध में आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय कार्य – उनि नेहा सिंह गुर्जर, उनि गंगाराम यादव, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर ब्रजेश शर्मा, , आर. आशीष, प्रदीप शर्मा, आर 1011 प्रकाश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top