मोतीनगर चौराहा से शीतला माता मंदिर तक नई पाईप लाईन से वार्डो की अंदर गलियों की सप्लाई पाईप लाईनों को जोड़ने का कार्य जारी
सागर। आयुक्त आरपी अहिरवार के निर्देशानुसार मोतीनगर चौराहा से शीतला माता मंदिर के रोड के एक ओर 200 एम.एम. एवं दूसरी ओर 300 एम.एम.की नई पाईप डाली गई है जिसमें वार्डो के अंदर जाने वाली पुरानी सप्लाई लाईन को नई पाईप में जोड़ दिया गया जिसमें अभी तक रविषंकर स्कूल सामने वाली गली, कोरी समाज वाली वाली गली, सुलभ काम्पलेक्स वाली गली एवं बिल्थरिया टाल के सामने वाली को जोड दिया गया, शेष बची गलियों की लाईनों को भी जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।