नगर निगम द्वारा मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम की दृष्टि से टायर,पंचर दुकानों के सामने रखे पुराने टायरों की जप्ती की कार्यवाही की गई
सागर. संभाग आयुक्त एवं प्रशासक मुकेश कुमार शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार के निर्देशानुसार शहर में डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव ,नाले, नालियांे की सफाई विशेष अभियान के साथ ही निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के मार्गदर्षन में तिली तिराहे से बीडी अस्पताल तक पंचर सुधारने वालो की दुकानों पर रखे पुराने टायरों को जप्ती करने की कार्यवाही की गई इसके साथ-साथ होटलों एवं उनके आसपास गंदा पानी भरे पाये जाने पर उन्हें समझाईस दी गई है कि वह अपने प्रतिष्ठान के आसपास साफ सफाई रखंे और टायर पंचर वाले दुकानदार पुराने टायर ना रखें अन्यथा ऐसे लोगों के विरूद्व नगर निगम द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुये जप्ती की कार्यवाही की जायेगी।
निगमायुक्त के निर्दशानुसार वार्डो में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम हेतु नालियों की विषेष सफाई कर उनमें ऑयल और कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही वार्डो में फागिंग करायी जा रही है लेकिन देखने में आ रहा है कि टायर पंचर दुकानदार एवं अन्य स्थानों पर पुराने टायरों को एकत्रित करके रखते है जिससे उनमें मच्छर पनपते है इसलिये ऐसे पंचर दुकानदार एवं अन्य स्थानों पर दुकानदार पुराने टायरों को इकठ्ठा रखते है उनके विरूद्व नगर निगम द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है जो निरंतर जारी रहेगी।
इस दौरान निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने अपील की है कि शहर के होटल संचालक अपनी प्रतिष्ठान के सामने गंदा पानी इक्ठ्ठा ना होने दें और पीने के पानी को ढककर रखें टायर पंचर दुकानदार अनावष्यक रूप से अपनी दुकानों में पुराने टायरों को ना रखें और अपनी दुकनों में साफ सफाई रखें ताकि मलेरिया एवं डंेगू की रोकथाम में सहायता मिलें।
कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक आशुतोष सोलंकी, शिवनारायण रैकवार सहित अतिक्रमण दस्ते कर्मचारी उपस्थित थे।

