पीएम स्वनिधि एवं स्वरोजगार योजना अंतर्गत पात्र लोगो को योजना का इस तरह मिलेगा लाभ निगमायुक्त ने दिए निर्देश
निगमायुक्त ने की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
सागर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिन शहरी बेरोजगार को ऋण राशि दिया जाना है उन प्रकरणों को दीपावली के पूर्व स्वीकृत कराया जाये ताकि हितग्राही स्वयं का रोजगार शुरू कर त्यौहार के इस सीजन में लाभ कमा सकें।
उक्ताशय के निर्देश निगम आयुक्त आरपी अहिवार ने शहरी आजीविका मिशन द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुये दिये।
समीक्षा के दौरान निगमायुक्त श्री अहिरवार ने विभागीय कार्यो की प्रगति की बिन्दुबार जानकारी ली एवं लक्ष्य के विरूद्व स्वीकृत किये गये प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुये कहा कि स्वरोजगार योजना जिसके तहत् शहरी बेरोजगारों को स्वयं का रोजगार शुरू करने हेतु ऋण दिया जाता है ऐसे बेरोजगार युवकों के प्रकरण तैयार कर निगम द्वारा बैंकों में प्रेषित किये गये, उनको शीघ्र स्वीकृत कराने हेतु संबंधित अधिकारी बैकों से संपर्क कर शीघ्र स्वीकृत कराने की कार्यवाही करें इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत जिन लोगों को 10 हजार रूपये के ब्याजमुक्त ऋण की राशि दी जाना है ऐसे प्रकरणों को भी दीपावली त्यौहार के पूर्व बैकों से स्वीकृत कराकर राशि वितरित करने के निर्देश दिये
इसके अलावा निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि पी एम. स्वनिधि योजनान्तर्गत जिन हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये की ब्याजमुक्त ऋण राशि प्रदान की गई थी, जिसको एक वर्ष का समय हो चुका है और उनके द्वारा अभी तक पूर्ण राशि जमा नहीं की गई है तो वह बकाया राशि जमा कर 20 हजार रूपये की राशि लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते है तथा जिन हितग्राहियों द्वारा 10 हजार रूपये की राशि को जमा कर दी गई है , ऐसे हितग्राही 20 हजार रूपये की राशि लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते है इस हेतु नगर निगम द्वारा पं.मोतीलाल नेहरू स्कूल कटरा बाजार में 19 अक्टूबर को ऑनलाईन विशेष शिविर भी लगाने के निर्देश दिये।
पात्र हितग्राही( लाभ लेने वाले लोग) निगम बिल्डिग में एनयूएलएम शाखा के सिटी मैनेजर सचिन मसीह से सीधे संपर्क कर सकते साथ ही निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया है कि कटरा में आज से दो दिनी कैम्प आयोजित किया गया हैं संबंधित व्यक्ति कम्प्यूटर के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं
बैठक में सिटी मैनेजर सचिन मसीह, विक्रम सिंह, सामुदायिक संगठक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव, विकास जैन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
गजेंद्र ठाकुर की खबर- 9302303212