शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल अब e-office प्रणाली प्रशिक्षण मे शामिल हुए
भोपाल–/ मप्र शिवराज सरकार ने मंत्रालय में e-office प्रणाली शुरू कर दी है, इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को e-office का प्रशिक्षण दिया जा चुका है,इसी साथ शुक्रवार को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्रियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं इसमें केबिनेट मंत्री जयंत मलैया, उमा शंकर गुप्ता, अर्चना चिटनिस, पारस जैन, राजेन्द्र शुक्ल, रामपाल सिंह, माया सिंह, जयभान सिंह पवैया तथा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दीपक जोशी प्रशिक्षण लेने पहुंचे
प्रशिक्षण के दौरान मंत्री काफी उत्साहित दिखे हर किसी ने बढ़ चढ़कर सवाल किए और अपनी मन में उठे सवालों का समाधान एक्सपर्ट से कराया इसमें उन मंत्रियों को समझने में आसानी हुई जिन्होंने पहले कम्प्युटर पर काम किया है बताया जा रहा है कि ऑफिस ऑटोमेशन का प्रशिक्षण अभी लगातार जारी रहेगा, जिसमें अन्य अधिकारियों के साथ साथ मंत्रियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा
प्रशिक्षण मंत्रालय में दिया गया जिसमें उन्हें e-office आटोमेशन औऱ एप्लिकेशन की प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया यह प्रशिक्षण नेशनल इन्फरमेशन सेंटर (एन.आई.सी.) के माध्यम से दिया जा रहा हैं !