वैक्सीनेशन महाअभियान चलाकर जिले में आज 242 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन -कलेक्टर श्री आर्य
सभी पात्र व्यक्ति कराएं वैक्सीनेशन
सागर – मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा सागर जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लिए आज 18 अक्टूबर को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जिले में 242 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा ।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सागर जिले में अभी तक 82 प्रतिशत व्यक्तियों का प्रथम डोज लगाया जा चुका है एवं दूसरे डोज 41 प्रतिशत व्यक्तियों को लगाया जा चुका है ।
कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि वैक्सीनेशन महाअभियान में दूसरे डोज से वंचित लगभग 9 लाख व्यक्ति अपना दूसरा डोज अवश्य लगाकर जिले को कोरोना संक्रमण से बचाव का कवच अवश्य प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण की दवाई के साथ-साथ संक्रमण से बचाव का कवच है। इसलिए सभी पात्र व्यक्ति अपना एवं अपने परिजनों का वैक्सीनेशन अवश्य कराएं और जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाएं ।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि अभी तक 15 लाख 24 हजार 721 व्यक्तियों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। जबकि 6 लाख 21 हजार 440 व्यक्तियों को वैक्सीन द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। इस प्रकार 9 लाख 03 हजार 281 व्यक्ति अभी भी दूसरे डोज के लिए पात्र व्यक्ति हैं। जिनको दूसरे डोज लगाया जाना है।