SAGAR: पुलिस की इस गाड़ी ने बढ़ा दी रफ़्तार के शौकीनों की मुसीबतें 81 गाड़ियों पर हुई आज चलानी कार्यवाही
इंटरसेप्टर वीकल आधुनिक वाहन जो हाईटेक संसाधनों से लैस हैं इसमे आधुनिक सेंसर और कैमरे इंस्टाल हैं इसकी पहुच पर्याप्त दूर तक हैं, दूर से आने वाहनों की ओवर स्पीड सहित अन्य अनियमितताएं पकड़ में आ जाती हैं जो इंस्टाल कैमरों की मदद से फ़ोटो लेकर प्रिंट उपलब्ध कराती हैं सागर में उपलब्ध हुई इस गाड़ी को आज सुरखी हाईवे पर उतारा गया
सागर एसपी अतुल सिंह ने बताया कि इंटरसेप्टर वीकल रेगुलर कार्य करेगा समय-समय पर विभिन्न मार्गों पर इसे लगाया जाएगा सड़क हादसों में कमी आये इसका पूरा प्रयास किया जा रहा हैं इस वाहन से और अधिक सुधार आएगा
आज सुरखी हाईवे चितोरा के पास इस गाड़ी का इस्तेमाल ओवर स्पीड बगैर सीट बेल्ट आदि वाहनों पर किया गया जिसके तहत 81 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ₹36750 का समन शुल्क बसूला साथ ही कई लोगो को हिदायत दी गयी मौके पर पुलिस टीम में
डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे, थाना प्रभारी रविंद्र बागरी (यातायात), सूबेदार विनायक सोनी सूबेदार सौरभ चौहान, एएसआई विनोद मिश्रा, प्र.आ. अनूप तिवारी, आ. मुकेश व्यास आ. ऋषि एवं आदि कर्मचारी मौजूद थे..
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212