थाना स्तर पर शांति सामिति की बैठक,वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ली बैठक
सागर। आज शाम केंट थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जहां मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे बैठक में अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने मुस्लिम समुदाय के लोगो से बात की जिसमे आगामी जश्ने ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के सिलसिले में अहम चर्चा हुई जहाँ शासन द्वारा तय कोरोना गाइडलाइन व अन्य कानूनी गाइडलाइन के पालन पर समाज के लोगो की सहमति बनी साथ ही जुलूस की बात पर सदर में ही साधारण रूप से बगैर डीजे आदि के त्यौहार मनाने पर सहमति बनी
अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा सीएसपी रविन्द्र मिश्रा और केंद्र थाना प्रभारी टीआई अनिल सिंह की मौजूदगी में मुस्लिम समाज के लोगो शासन की गाइडलाइन के तहत ही त्यौहार मनाने की बात पर सहमति बनी
समाज के मुख्य- सदर जामा मस्जिद के हाफिज, शहर काजी मोहम्मद बसीम, निजामी सगीर हाफिज पूर्व पार्षद मोबीन मकरानी मोहम्मद नासिर मकरानी आदि सम्मानित लोग उपस्थित थे
एएसपी ने ली शांति सामिति की बैठक जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शासन की गाइडलाइन के तहत मनाया जाएगा त्यौहार
Published on

