होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

एसपी सिमाला प्रसाद को मुख्यमंत्री ने किया भोपाल में सम्मानित इन कार्यो में रहीं अव्वल

जब एसपी सिमाला प्रसाद ने राजगढ़ जिले की बागडोर सम्हाली थी तब स्थिति इतनी बेहतर नही थी एसपी सिमाला के आते ही ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

जब एसपी सिमाला प्रसाद ने राजगढ़ जिले की बागडोर सम्हाली थी तब स्थिति इतनी बेहतर नही थी एसपी सिमाला के आते ही ज़िले में कई कार्यो में दुरुस्तगी आने लगी जिसके परिणाम स्वरूप

सीएम हेल्पलाइन और सीसीटीएनएस मे प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया राजगढ़ जिला

RNVLive

भोपाल–/एसपी सिमाला प्रसाद ने जिले की कमान सँभालते ही महिलाओं की सुरक्षा और उनमे आत्मविश्वास जगाने का बीड़ा उठाया था उन्होंने  कुप्रथाओं से मुक्ति दिलाने अभियान शुरू किएं जो शिकायत पर तत्काल पीडिताओ के पास पहुचने के साथ ही गाँव गाँव जन जागरूकता की अलख जगाने का काम कर रहा है

वही महिलाओ और बालिकाओ की सुरक्षा के लिए शक्ति मोबाईल ने छेड़छाड़ पर लगाम लगाने के साथ ही जिले को अवेध शराब से मुक्ति दिलाने ब्लू गेंग बनाई जिससे अवैध कारोबारियों पर नकेल कसी जा सके SP की इस कार्यशेली ने उन्हें जिले ही नहीं प्रदेश में भी पहचान दिलाई जिसमे सीएम हेल्पलाईन, सीसीटीएनएस में जिले को प्रदेश में अव्वल स्थान पर लाने के तथा जनता द्वारा की गई शिकायतों का तत्काल निराकरण करने की इच्छा शक्ति और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए राजगढ़ में आवागमन को सुविधा युक्त एवं सुरक्षित बनाने हेतु वूमन फ्रेंडली ऑटो का शुभारंभ कर सफलतापूर्वक संचालन  करना और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों/ अधिकारियों को नियंत्रण में रखते हुए टीम भावना को जागृत कर लगातार कार्य करने की लगन एवं मेहनत ने राजगढ़ जिले को CM helpline और CCTNS मे मप्र में प्रथम स्थान आया ,महिला दिवस पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक राजगढ़ सिमाला प्रसाद को सम्मानित कर बधाई दी !