रॉयल पैलेस में तीन दिवसीय स्वदेशी दीपावली मेले का शुभारंभ वोकल फॉर लोकल के तहत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में नवसृजन
सागर।आज रॉयल पैलेस,राजघाट मार्ग, सागर में तीन दिवसीय #दीपावली मेले का सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह की विशेष उपस्थिति में शुभारंभ हुआ ।
विषय की मूल बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
भारत में दूसरा स्वदेशी आंदोलन खड़ा कर देश को आर्थिक (vocal for local ) रूप से मजबूत करना चाहते हैं ।
दरअसल कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है । ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक लोकल वस्तुओं के इस्तेमाल के साथ उसे ग्लोबल बनाने के लिए वोकल होने का भी मंत्र दिया है ।
यही प्रेरणा देश के लाखों लोगों के दिल में घर कर गई ।
कई नये सृजनकार इस आंदोलन से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में नये आयाम स्थापित कर रहे है ।
पीएम मोदी से प्रेरणा पाकर श्रीमती ऋतु जितेंद्र सिंह परिहार ने म.प्र. एवं देश के अन्य प्रदेशों के महिला नवसृजनकारों को एकत्रित कर दीपावली के पावन अक्षुण पर्व पर स्वदेशी एवं हस्त निर्मित दीपावली उपयोग उत्पादों का संकलन कर “दीपावली मेले” का आयोजन कर अन्य लोगों के लिए प्रेरक बनने का मार्ग प्रशस्त किया ।
इस सकारात्मक आयोजन स्वदेशी दीपावली मेला में दीपावली पर उपयोग होने वाली सुंदर एवं आकर्षक वस्तुओं के स्टाल लगाए गए हैं । यह तीन दिवसीय मेला दिनांक 17 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 19 अक्टूबर तक चलेगा ।
इस अवसर पर सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने भारतीयों को आत्मनिर्भर रहने के लिए लोकल, वोकल और ग्लोबल करने की बात क्यों कहीं है । अगर भारत के लोग स्वदेशी याने लोकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर दें तो ना सिर्फ भारत आर्थिक रूप से मजबूत होगा बल्कि भारत के लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन देखने को मिलेगा ।
उन्होंने मेले में आए म.प्र. एवं देश के अन्य प्रदेशों से पधारें महिला नवसृजनकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी कि वे भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर हुए ।
मेले का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमूर्ति पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया गया । समस्त अतिथियों ने मेले का भ्रमण कर स्टालों को देखा एवं सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया ।
इस अवसर पर विशेष रूप से हीरासिंह राजपूत मंत्री प्रतिनिधि, श्रीमती सविता सिंह राजपूत,
आयोजक श्रीमती रितु जितेंद्र सिंह परिहार, डॉ वीरेंद्र पाठक, महेश कनऊआ,श्री ओमकार सिंह, निकेश गुप्ता, भवानीशंकर पांडे एवं सचिन दुबे सहित म.प्र. एवं देश के अन्य प्रदेशों के महिला नवसृजनकार,
जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।