सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेनपानी में बने आवासों में आवासहीन अधिवक्ताओं को विजयादशमी के अवसर पर दुर्गा स्वरूप कन्या के हाथ से पर्ची निकलवा कर आवासों का आवंटन कराया।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मंशानुरूप प्रत्येक आवास हीन परिवार के सर के ऊपर छत हो इसी उददेश्य से आज हमने अपने अधिवक्ता भाइयों और बहनों को आवास आवंटन की पर्ची सौंपी है और जैसे ही हमें इनके राशि पूर्णता कि रसीद प्राप्त होगी इन्हें आवासों की चाबी उपलब्ध करा दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मैन पानी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों का निर्माण किया गया है जो लगभग पूर्ण हो गए हैं इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे,वरिष्ठ अधिवक्ता रामअवतार तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव राजू सराफ एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 13 / 08 : मंत्री राजपूत ने अपने निज निवास मातेश्वरी पर फहराया तिरंगा
- 13 / 08 : मनी सिंग गुरोंन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए महासंघ प्रदेश मंत्री
- 13 / 08 : खरपतवारनाशी दवाओं से फसल में हुए नुकसान पर एफआईआर दर्ज की गई
- 13 / 08 : सागर में 3 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने किया हमला
- 13 / 08 : NH-44 पर भीषण हादसा: खड़ी यात्री बस में ट्रक की टक्कर, 15 यात्री घायल
विधायक जैन की पहल पर आवासहीन अधिवक्ताओं को कन्या से पर्ची उठवाकर मिले आवास
KhabarKaAsar.com
Some Other News