आधार हाउसिंग फाइनेंस, युवा विकास मंडल संस्था, व जनसाहस संस्था के सहयोग से गुरु गोविंद सिंह वार्ड मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सागर। गुरु गोविंद सिंह वार्ड मे आधार हाउसिंग फाइनेंस,युवा विकास मंडल व जन साहस संस्था के द्वारा जिला मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ शिविर में 414 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई और लोगों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
स्वास्थ्य पर में युवा विकास मंडल संस्था के एमआरसी प्रोग्राम के जिला समन्वयक वेरोनिका फ्रांसिस, अरुण अशोक, कल्याण, एकता साथ ही दमोह जिले से शैलेंद्र, परमसुख, दिनेश भी शामिल रहे।
खबर के लिए संपर्क करें -9302303212 वट्सअप पर