होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मप्र के सागर को क्यों कहा जाता हैं शांति का टापू ब्रिटिश काल के दौरान 1927 का यह पत्र देखिए

स्पेशल रिपोर्ट गजेन्द्र ठाकुर ✍️-9302303212 जानकारों ने बताया हैं यह दस्तावेज 1927 का जब भारत में अंग्रेजी हुकुमत थी और मप्र के ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

स्पेशल रिपोर्ट गजेन्द्र ठाकुर ✍️-9302303212

जानकारों ने बताया हैं यह दस्तावेज 1927 का जब भारत में अंग्रेजी हुकुमत थी और मप्र के सागर में आपसी भाईचारे को बचाये रखने के लिए इस शहर के प्रतिष्ठित परिवारों के चुनिंदा लोगो ने जिनको शहर के अमन चैन की फिक्र थी मिलकर एक कमेटी बनाई थी जिसमें 5 सदस्य हिन्दू और 5 सदस्य मुस्लिम समुदाय के थे

RNVLive


जानकारी जुटाने पर पता लगा हैं कि उस वक्त अंग्रेज हिन्दू मुसलमानों में आपसी फूट डालने का प्रयास करते थे जिसके चलते माहौल खराब होने का अंदेशा बना रहता था संचार के साधन भी शून्य थे जिस कारण सागर शहर के सम्मानीय परिवारों के नागरिकों ने एक कमेटी का गठन कर लिया था जिसकी भनक गोरों को नही हो पाई थी दोनों समुदाय की आपसी सहमति से बनी 10 सदस्यों की कमेटी ने लंबे वक्त काम किया और अफवाहों से शहर को बचाएं रखा आज भी सागर को शांति का टापू कहाँ जहाँ है जिसकी नींव काफी पहले या कहें ब्रिटिश कॉल के दौरान ही रख दी गयी थी।

Total Visitors

6188715