सागर 8 अक्टूबर 2021 । किल डेंगू अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को उपनगर मकरोनिया के वार्ड क्र.01और वार्ड क्र.18 में एंटी लार्वा आइल,टेमोफॉस, क्रेसोलिक और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ ही फॉगिंग मच्छरों को नष्ट करने के लिए किया गया। नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के निर्देशन में वार्ड के पानी से भरे गड्डों,नालियों,नालों और गंदगी वाली जगह को चिन्हित कर दवाओं का छिड़काव किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों के ग्राफ रोकना है। मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने और मच्छरों के प्रकोप को कम करने ये अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखने और पानी निकासी व्यवस्था बनाये रखने की भी बात कही। इस मौके पर नगर पालिका की टीम और रहवासी मौजूद रहे।
गजेंद्र ठाकुर की खबर✍️-9302303212