निरीक्षण परीक्षण के बीच झूलती कटरा की व्यवस्था निर्णायक कार्यवाही से अभी भी वंचित

निरीक्षण परीक्षण के बीच झूलती कटरा की व्यवस्था निर्णायक व्यवस्था से अभी भी वंचित
सागर। इन दिनों शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार का दम भरा जा रहा हैं मुख्य बाजार कटरा की व्यवस्था में सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं यहां ट्रैफिक में सुधार तो देखने मिला हैं पर लोगो का कहना हैं की जब तक स्थाई पार्किंग और ठेलों की समुचित व्यवस्था नही होती तब तक ठोस परिवर्तन नही दिखाई देगा, बता दें साबुलाल मार्केट मनिहारियो को उपलब्ध कराई गई हैं पर वहां के साथ साथ कटरा फुटपाथ पर भी इनका डेरा रहता हैं वहीं अब पीली पट्टी लगने से राहगीरों को कुछ राहत मिलती दिखाई दें रही हैं आज विधायक शैलेंद्र जैन कलेक्टर दीपक कार्य, आयुक्त नगर निगम, उपायुक्त डीएसपी ट्रैफिक एवं कोतवाली मोती नगर एवं यातायात के थाना प्रभारियों के साथ आज तीन बत्ती से कटरा मस्जिद एवं कटरा मस्जिद से कीर्ति स्तंभ नमक मंडी तक भ्रमण किया सभी ने व्यवस्था देख संतुष्टि जाहिर की गौरतलब हो नगर विधायक इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए अथक प्रयास कर रहे है साथ ही जिला पुलिस कप्तान अतुल सिंह और निगम आयुक्त आरपी अहिरवार भी इस दिशा में निर्णायक काम करने के प्रयास में है उम्मीद हैं स्थाई पार्किंग, ठेला विस्थापित आदि ठोस काम हो ।

Scroll to Top