अखिल भारतीय निषाद मांझी महासभा ने पन्ना पवई की घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सागर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की
सागर। अखिल भारतीय निषाद मांझी महासभा के तत्वाधान में सागर जिले के रैकवार मांझी समाज के लोग शुक्रवार दोपहर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां समाज के लोगों ने पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम बरोहा की रैकवार मांझी समाज की बेटी के साथ हुई घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सागर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा!
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पन्ना जिले के पवई थाना के ग्राम बरोहा में रैकवार मांझी समाज की 20 वर्षीय बेटी जो कक्षा 12वीं की छात्रा है, गांव के ही दो दबंग लोग बेटी और उसके भाई को जबरदस्ती उठाकर खेत पर ले गए, जहाँ दोनों के साथ मारपीट की और बेटी की आंखों में तेजाब डालकर आंखें मसल दी और उसके भाई को बंदी बना कर भाग गए!
पूरे मामले को लेकर रैकवार मांझी समाज ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित बेटी की अच्छी शिक्षा एवं जीवन यापन के लिए ₹10 लाख की आर्थिक सहायता राशि व सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है।