ईशरवारा गांव के पास अपने खेत से लौट रहे एक किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से हुई किसान की हुई मौत।
सागर। आकाशी बिजली एक बार फिर कहर बनकर आई जहां एक किसान अपने खेत से घर आ रहा था उसके साथ उसकी पत्नी भी थी कि रास्ते में बारिश होने पर आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गया जिसे डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय कमलेश निवासी ईशरवारा थाना नरयावली जो अपने खेत पर उरदा काटने के लिए मंगलवार की सुबह घर से निकले थे शाम को उरदा काटकर घर लौट रहे थे रास्ते मे अचानक तेज बारिश हुई आकाशीय बिजली गिरी। जिससे वह वहीं गिर गए उसके बाद घटना की जानकारी उसकी पत्नी ने परिजनों को दी जिसे अपने निजी वाहन से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक कमलेश राय की तीन छोटी बच्चियां ओर एक छोटा बच्चा है तो वहीं अपने माता पिता का एकमात्र सहारा भी था मृतक । लेकिन घटना के बाद गांव में मातम छा गया। घटना के संबंध में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया से मीडिया ने फोन पर बात की तो उन्होंने घटना को बहुत दुखद बताया और सरकार के द्वारा हर संभव मदद किये जाने का भरोसा दिलाया और चार लाख रुपये दिलवाने की बात कही।