घाना गांव मे कुएँ मे डूबे बालक के शव को SDRF टीम ने रेस्क्यू कर 3 घंटे में कुएं से निकाला कुए में नहाने गया था बालक
सागर। सुरखी थाना क्षेत्र के घाना गांव में सोमवार की शाम से लापता बालक का शव रात 10 बजे कुंए से निकाला गया। मृतक बालक देवरी सिंधपुर का निवासी था जो अपने चाचा के यहां आया घाना आया हुआ था। सुरखी थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम घाना में अपने चाचा के घर आया 7 वर्षीय बालक विकास घर के थोड़ी दूर खेत पर बने कुएं में नहाने की कहकर घर से निकला था। लेकिन शाम तक वह नहीं लौटा। शाम को बालक के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास जब उसका कहीं पता नहीं चला दो परिजनों ने इसकी सूचना सुरखी थाना में दी। परिजनों ने बालक के कुएं में डूबने की आशंका जताई। जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों के साथ शाम 7 बजे से कुएं में बालक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। बगैर मुंडेर के गहरे कुएं में बालक को ढूंढने में काफी परेशानियों का सामना टीम को करना पड़ा। कुएं में गोताखोर काटा और जाल डालकर ढूंढने का प्रयास करते रहे। तभी रात करीब 10 बजे बालक का शव कुए से निकाल लिया गया, 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन मे एसडीआरएफ टीम प्रभारी विनीत तिवारी के नेतृत्व में शुरू किया गया जिसमे डिवीजन बार्डन, सिविल डिफेंस राजेश मिश्रा एवं उनके साथियो ने सहयोग किया ।