एटीएम में टेम्परिंग कर पेसें निकालने वाला गिरोह पकड़ा गया 7 पेटी देशी कैटरीना भी बरामद

एसबीआई एटीएम से छेडछाड कर रूपये निकालने वालों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा, 3 आरोपी मय कार के गिरप्‍तार
सागर। पुलिस ने बताया कि दिनांक 18/09/21 को प्रात: 07:30 पर पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे एसबीआई बैंक द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि यादव कॉम्‍प्‍लेक्‍स वृंदावन गार्डन के पास स्‍थापित एसबीआई के एटीएम मे कुछ लोग छेडछाड कर पैसे निकाल रहे है इस सूचना पर कंट्रोल रूम सागर द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये थाना मकरोनिया की बाज-09 एवं 10 को भेजा जहां से बताया कि एक सफेद रंग की कार जो मकरोनिया से सिविल लाइन की तरफ तेजी से भागी है जिस पर सभी थाना मोबाइल, एफआरव्‍ही वाहन, मोर्निंग गस्‍त वाहनों को अलर्ट किया जाकर उक्‍त कार को पकडने हेतु बताया। पुलिस द्वारा उक्‍त सफेद कार किया सेल्‍टॉस वाहन क्र0 TO821-HR-6283AR वाहन को थाना गोपालगंज क्षेत्र के शिवम कॉचिंग के पास से घेराबंदी कर पकडा जिसमे 3 व्‍यक्ति सवार थे एवं वाहन को चैक किया गया जिसमे 7 पेटी देशी शराब केटरीना लिखी, 1 पेटी अंग्रेजी शराब मिली जिसे मौके से जप्‍त कर तीनों को गिरप्‍तार कर थाना गोपालगंज ले जाकर पूंछतांछ की गई जिसमे जिन्‍होने अपना नाम 1- आजाद पिता अली शेख नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा 2- आसिफ पिता असुद्धीन खान नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा 3- असलम पिता आजम खान नि0 जागौर जिला पलबल हरियाणा का होना बताया जिस पर थाना गोपालगंज में अप0 क्र0 301/21 34;2 आबकारी एक्‍ट का कायम कर कार्यवाही की गई।
एटीएम से छेडछाड करने पर एसबीआई बैंक अधिकारी शैलेन्‍द्र पिता सुरेश साहू 34 साल नि0 सूबेदार वार्ड मोतीनगर की रिपोर्ट पर अप0 क्र0 342/21 380 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, आरोपियो द्वारा पूंछतांछ पर एटीएम से पैसे निकालने की घटना स्‍वीकार की गई तथा प्राप्‍त फुटेज के आधार पर मिलान होने से आरोपियो को गिरप्‍तार किया गया।

आरोपियो से जप्‍त मशरूका- 7 पेटी देशी शराब केटरीना लिखी, 1 पेटी अंग्रेजी शराब, 11600 रू नगद, 3 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, व एटीएम मशीन खोलने के औजार।

गिरफ़्तार आरोपी- 1- आजाद पिता अली शेख नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा 2- आसिफ पिता असुद्धीन खान नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा 3- असलम पिता आजम खान नि0 जागौर जिला पलबल हरियाणा

उपरोक्‍त आरोपियो को त्‍वरित कार्यवाही कर पकडवाने मे निरी0 कृपाल मार्को, आर0 797 पुष्‍पेन्‍द्र त्रिपाठी, आर0 594 अंकित गुरू पुलिस कंट्रोल रूम सागर, उनि नीरज जैन, प्रआर0 जितेन्‍द्र दुबे, आर0 1618 देवेन्‍द्र की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top