आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पॉलीक्लिनिक (छोटी अस्पताल) प्रांगण में भारत रक्षा मंच नगर संयोजक जयदीप नगरिया भारत रक्षा मंच की महिला मोर्चा की नगर संयोजिका श्रीमती मोहिनी पन्थी के तत्वावधान में अस्पताल डॉक्टर स्टाफ के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया
उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता और नरयावली नाका वार्ड के पूर्व पार्षद राजकुमार टोटे एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे वृक्षारोपण कार्यक्रम में अस्पताल की ओर से मुख्य रूप से इस डाॅ. वर्षा नामदेव (अस्पताल इंचार्ज ) डाॅ. संगीता भार्गव, डाॅ. वैष्णवी सिंह, डीके जैन, अर्चना लाल दीपक जैन मोहन लड़िया नंद किशोर शर्मा श्रीकांत ठाकुर रतन बाल्मीकि महेश बाल्मीकि आकाश चौहान ,विकास सोनी एवं अन्य समस्त स्टाप ने मिलकर वृक्षारोपण कर मिठाईयाँ बाँटी।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर- 9302303212