बात मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की जब तत्कालीन एसडीएम आरपी अहिरवार अपने कार्य के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्थानीय छात्र-छात्राओं को उपलब्ध निशुल्क कोचिंग
नई रौशनी एक पहल में समय निकाल कर पढ़ाते थे एक दिन एक छात्रा आकांक्षा जैन ने एसडीएम साहब को रास्ते में रोक कर कहा सर मेरा सिलेक्शन पुलिस विभाग में हो गया अधिकारी ने ख़ुशी जाहिर की और आकांक्षा और नई रौशनी एक पहल की सारी टीम को बधाई दी
जैसा कि हम सब जानते हैं वर्तमान में राम सर सागर निगम आयुक्त का ओहदा बखूबी सम्हाल रहे हैं और वक्त-वक्त पर छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देते आये हैं
सागर में भी इस तरह की निःशुल्क कोचिंग चलाई गई थी जिसमें तत्कालीन कलेक्टर प्रीति मैथिक जी एसपी अमित सांघी जी, आयुक्त राम सर व सभी वरिष्ठ अधिकारी समय निकाल कर पढ़ाते देखे जाते थे बहरहाल कोविड के कारण तमाम शिक्षण संस्थान बंद थे अब धीरे-धीरे राहत मिल रही है कोविड से, उम्मीद हैं आप सब का सागर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे छात्र-छात्राओं को सहयोग पूर्व जैसा मिलता रहेगा ।
खबर गजेंद्र ✍️-9302303212