शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लेपटॉप कैमरा प्रिंटर मशीनें और अन्य कम्प्यूटर से जुड़ा सामान बरामद
सागर। मालथौन थाना पुलिस ने बीते दिनों मालथौन में हुई दो चोरियों के शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
यह था मामला- मालथौन में पिछले दिनों मालथौन की अलग अलग दुकानों से फोटोकॉपी प्रिंटर लैपटॉप कैमरा आदि चोरी की घटनाएं हुई थी जिसके बाद मालथौन पुलिस की पड़ताल में दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिन्होंने चोरी की घटना करना स्वीकार किया हैं। चोरो से लेपटॉप कैमरा चार प्रिंटर मॉनिटर की बोर्ड जप्त किया गया हैं जिसकी कुल कीमत 65000/ रुपये बताई गई हैं।दोनो आरोपी मनीष पिता कंछेदी रजक निवासी खिमलासा एवं ऋषभ शर्मा पिता गोपाल शर्मा निवासी दमोह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया हैं।