Sunday, December 21, 2025

गिरगिट जैसा रंग बदलता रहता है आदमी वह छल कपट कहलाता है आदमी पेट नहीं पेटी भरने दौड़ रहा है- आर्यिका श्री

Published on

मन वचन काया की सरलता का नाम आर्जव धर्म है सरलता तो हमारा स्वभाव ही है- आर्यिका श्री

प्राशु जैन जरुआखेड़

सागार। उत्तम आर्जव धर्म के दिन धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कपट ना कीजिए कोई, “चोरन के पुर ना बसें सरल स्वभावी होए, ताके के घर बहुत संपदा” गिरगिट जैसा रूप बदलता रहता है आदमी छल कपट कहलाता है आदमी पेट नहीं पेटी भरने दौड़ रहा है कुछ लोग तो धर्म क्षेत्र में भी पाप करते रहते हैं यहां भी छल कपट करते हैं जो धार्मिक क्षेत्र में छल कपट करता है वह आगे चलकर मंदिर का कबूतर बनता है जो धार्मिक क्षेत्र का पैसा खाता है वह आगे चलकर चमगादर बनता है इसलिए छल कपट नहीं करना चाहिए आर्जव धर्म यही सिखाता है
उदाहरण देते हुए कहा एक बार मेरे पास दो दंपत्ति आए और कहने लगे माताजी मुझे अच्छा आशीर्वाद दो मैंने उनसे पूछा कि अच्छा आशीर्वाद क्या होता है तो उन्होंने बताया माताजी हम दोनों जन्म जन्म तक एक साथ रहे तब माताजी ने उन्हों से पूछा कि आप दोनों में कभी लड़ाई नहीं होती कभी माया चारी नहीं रहती तो कहने लगे नहीं माता जी हम दोनों तो एक दूसरे के बिना खाना तक नहीं खाते लेकिन ऐसा कोई भी नहीं है जिसके अंदर छल कपट माया जारी नहीं है तब उन्होंने एक दृष्टांत देकर बताया एक बार एक ठाकुर एक ठकुराइन थी दोनों एक साथ रहते थे बहुत अच्छा प्रेम था एक दूसरे के अंदर दोनों एक साथ खाना खाते थे एक दिन एक व्यक्ति ने ठाकुर साहब से पूछा कि आपकी ठकुराइन आपके साथ खाना खाती हैं तब ठाकुर साहब ने कहा जी हां मैं अगर घर पर शाम भी पहुंचे तो तब तक खाना नहीं खाती तब उसने समझाया और उनसे कहा कि एक बार इनकी परीक्षा जरूर लें तब ठाकुर ने ठकुराइन से कहा मैं खेत जा रहा हूं और ठाकुर खेत निकल गए ठाकुर की खेत निकलने पर ठकुराइन ने उसके यहां काम करने वाले व्यक्ति से कहा जाओ और गन्ना लेकर आओ तभी ठकुराइन ने घर पर खाना बनाया अच्छा और खाने बैठ गई उसने सोचा ठाकुर साहब तो अभी खेत गए तभी अचानक से ठाकुर वापस आ गए और उन्होंने देख लिया सही कहा था उसने कि मेरी ठकुराइन माया चारी करती है तभी ठकुराइन ने ठाकुर से  पूछा आप तो खेत गए थे फिर आप वापस कैसे आ गए उन्होंने कहा मैं जब जा रहा था  रास्ते मैं मुझे तुम्हारे पास क्यों गन्ना रखा है उसके  बराबर मुझे सांप मिला और जो तुम्हारी कड़ी में घी लहरा  रहा है उसी प्रकार वह भी लहरा कर चल रहा था बस इसी को देख कर मैं वापस आ गया लेकिन मैं तो तुम्हें बहुत ईमानदार समझता था लेकिन तुम्हारे अंदर भी छल कपट है इस प्रकार अनेक उदाहरण देते हुए प्रवचन का समापन हुआ

मध्यान्ह 3:00 बजे आर्यिका श्री 105 प्रशांत मति माताजी के द्वारा तत्वार्थ सूत्र का वचन तृतीय अध्याय का अर्थ सहित समझाया गया

शाम 6:30 से 7:30 तक आर्यिका श्री 105 विशुद्ध मति माताजी के द्वारा ध्यान शिविर लगाया गया जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज ने ध्यान शिविर में बैठकर ध्यान किया

माता जी के द्वारा ध्यान में ही क्षेत्रों की वंदना भी कराई जाती है

रात्रि 7:30 बजे से 9:00 बजे तक मंगल आरती आयोजन किया गया

Latest articles

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता टी-20...

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान...

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे – कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे - कृषि...

More like this

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता टी-20...

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।