चयनित ग्राम पंचायतों की आदर्श बसाहट,अधिकारी सामूहिक रूप से भ्रमण कर एकीकृत योजना तैयार करें – डॉ. गढ़पाले सीईओ

0
78

चयनित ग्राम पंचायतों की आदर्श बसाहट,अधिकारी सामूहिक रूप से भ्रमण कर एकीकृत योजना तैयार करें – डॉ. इच्छित गढ़पाले सीईओ जिला पंचायत

सागर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे 100 या अधिक प्रगतिरत आवास वाली ग्राम पंचायतों की समीक्षा डा. इच्छित गढ़पाले सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई। बैठक में इन 35 ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री एवं सहायक यंत्री सहित अन्य लिंक लाईन विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि अभ्युदय नवाचार के तहत जहां 100 से अधिक आवास प्रगतिरत है, उन ग्राम पंचायतों को आदर्श बसाहट के रूप में विकसित किया जाना है। इस हेतु आवश्यक है कि, सचिव एवं रोजगार सहायक के साथ पीएचई, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा, स्कूल शिक्षा, ऊर्जा, चिकित्सा विभाग, कृषि सहित अन्य सभी विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एक साथ सामूहिक रूप से दिवस तय करते हुये भ्रमण करें, जिससे कि आदर्श बसाहट हेतु एकीकृत योजना तैयार की जा सके। सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी 35 ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक से कहा कि किसी भी विभाग से अपेक्षित सहयोग न मिलने पर सीधे मुझे सूचित करें। सीईओ जिला पंचायत द्वारा कहा गया कि, शासन की मंशा है कि, अभ्युदय नवाचार अंतर्गंत ऐसी बसाहट विकसित करना है जहां आधुनिक समय में आवश्यक सभी अधोसंरचना के साथ ग्रामीणजनों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिला हो। उपस्थित उपयंत्री सहायक यंत्री सहित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें इन ग्राम पंचायतों में शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here