थाना बांदरी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, विगत दिनों ग्राम बेरखेडी के खेत की ढबरी मे तैरते हुये मिली थी महिला की लाश, 2 आरोपी गिरप्तार
सागर-
दिनांक 04.09.2021 को थाना बांदरी अंतर्गत ग्राम बेरखेडी में खेत की ढबरी में तैरते हुये एक 38 वर्षीय महिला की शव मिला था जिस पर शव पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग क्रमांक 69/2021 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच मे लिया गया था।
दौरान मर्ग जांच के गवाहान व साक्षियों के कथन लेख किये गये एवं तकनीकी व अन्य साक्ष्य एकत्रित किये गये जो आरोपी 1- सीताराम आदिवासी निवासी रेगुआ थाना खुरई देहात व 2- कलू आदिवासी निवासी सिलारपुर थाना खुरई देहात द्वारा मृतिका के अन्य लोगों के साथ प्रेम प्रसंग एवं अवैध संबंध होने से आरोपियों द्वारा योजनावद्ध तरीके से मृतिका की हत्या कारित कर ढबरी मे शव फेंककर घटना कारित करना पाये जाने से मर्ग जांच उपरांत अपराध क्रमांक 306/2021 धारा 302,201,34 ताहि का पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपियों की शीघ्र पता तलाश हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में थाना बांदरी पुलिस टीम के विशेष प्रयासो से दिनांक 10/09/2021 को प्रकरण के आरोपी 1-सीताराम आदिवासी निवासी रेगुआ थाना खुरई देहात व 2-कलू आदिवासी निवासी सिलारपुर थाना खुरई देहात को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। अधेकत्ल के खुलासे में थाना बांदरी पुलिस टीम एवं चौकी उजनेट पुलिस टीम सराहनीय भूमिका रही है।