पुरानी डफरिन अस्पताल का विधायक, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

0
33

पुरानी डफरिन अस्पताल का विधायक, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

संभावित अस्पताल प्रोजेक्ट की मौके पर की चर्चा

सागर-

गुरुवार को सागर विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने पुरानी डफरिन अस्पताल का स्थल निरीक्षण करते हुए संभावित अस्पताल के प्रोजेक्ट पर चर्चा की।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा ,उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे सहित अन्य अधिकारी और इंजीनियर भी मौजूद थे ।

कलेक्टर दीपक आर्य ने  विधायक शैलेंद्र  जैन के साथ शहर को नई अत्याधुनिक अस्पताल उपलब्ध कराने के लिए पुरानी डफरिन अस्पताल का निरीक्षण किया और मौके पर पहुंचकर अस्पताल की संभावनाओं को तलाशा।

 विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि, पुराने डफरिन अस्पताल की जमीन का उपयोग अस्पताल के उपयोग के लिए ही रखा गया है। अस्पताल के क्षेत्र, आसपास की भौगोलिक स्थिति आदि समस्त बातों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में अत्याधुनिक अस्पताल बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि, इस प्रकार शहर के इतने करीब अस्पताल बनाने से बेशक रह वासियों को सुविधा होगी परंतु हमें इससे जुड़ी तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनानी होगी। उन्होंने कहा कि, यह शहर के बीचो-बीच है और यहां संपूर्ण जिले के व्यक्ति के लिए आने जाने में भी कोई असुविधा नहीं होगी । उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से इसका प्रस्ताव तैयार कर अस्पताल की संभावनाएं तलाशी जाएं।

कलेक्टर आर्य ने बताया कि, शीघ्र ही इस पर कार्य करते हुए एक बैठक भी आयोजित की जाएगी जिसमें जमीन से संबंधित समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । कलेक्टर आर्य ने कहा कि स्मार्ट सिटी की आगामी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह प्रस्ताव रख कर इस पर सहमति प्राप्त की जाएगी ।

कलेक्टर आर्य ने कहा कि, यह जगह अत्याधिक उपयोगी है। यहां मल्टी  स्पेशलिटी अस्पताल बनती है तो यह सागर के विकास एवं अत्याधुनिक इलाज के लिए उपयोगी साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here