पानी टंकी की सुरक्षा के लिये विधायक लारिया ने बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
14 लाख रूपये की लागत से होगा बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य
सागर:-
वार्ड क्रमांक 16 में निर्मित पानी टंकी की सुरक्षा को देखते हुये बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का आज विधायक लारिया ने भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के अवसर पर विधायक श्री लारिया ने कहा कि पानी टंकी के लिये बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य होना अतिआवश्यक है। बाउण्ड्रीवाल ना होने से कई बार विक्षिप्त व्यक्ति या बच्चे पानी की टंकी पर चढ़ने का प्रयास करते है वहीं कुछ असामाजिक लोग पानी की टंकी में कचरा आदि भी डाल देते है। जिस कारण से पानी की टंकी की असुरक्षित रहती है। नगरीय प्रशासन विभाग के एम.पी.यू.डी.सी.परियोजना द्वारा बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे पानी की टंकी के आसपास सफाई व्यवस्था दुरस्त हो जायेगी वहीं पानी की टंकी भी हमेशा के लिये सुरक्षित हो जायेगी। भूमिपूजन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पूर्व पार्षदगण पूर्व एल्डरमेन महिला मोर्चा कार्यकर्ता वार्डवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।