जिले में 52034 महिलाओं को रोजगार प्रदान किया गया मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी- डॉ गढ़पाले सीईओ

0
59

450 से अधिक महिलाओं को दिया गया मेट का प्रशिक्षण, मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़े- डॉ गढ़पाले सीईओ

सागर । जिले में महात्मा गांधी मनरेगा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो में महिलाओं को मेट के रूप में कार्य कराने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इच्छित गढ़पाले द्वारा सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिये गये कि महिलाओं की मेट के रूप में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मॉनिटरिंग करें सागर जिले की 11 जनपद पंचायतों में अभी 80 महिला मेट को रोजगार प्रदाय किया गया है। इन महिलाओं को अकुशल श्रमिकों की संख्या के आधार पर शासन के निर्देशों के अनुरूप अर्द्धकुशल श्रमिकों हेतु लागू दर अनुसार भुगतान किया जाएगा मनरेगा योजना अंतर्गत जॉबकार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें महिलाऐं भी रोजगार प्राप्त कर रही है इस वित्तीय वर्ष में सागर जिले अंतर्गत 52034 महिलाओं को रोजगार प्रदान किया गया है जिसमें 1228436 मानव दिवस सृजित हुए है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा बताया कि सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शासन मंशानुसार महिलाएं आत्म निर्भरता की ओर लगातार बढ़ रही है। जिले में अब तक लगभग 450 से अधिक महिलाओं को मेट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है शीघ्र ही यह महिलाएं मेट के रूप में कार्य करेंगी इनका भुगतान सामग्री मद से किया जाएगा मनरेगा अंतर्गंत निर्माण कार्यो में भी महिलाओं को मजदूरी प्रदाय की जा रही है, शासन मंशानुसार महिलाओं की भूमिका मेट के रूप में भी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही हैं

वहीं नवागत कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला पंचायत के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यो पर संतुष्टि जाहिर की और कहा कि ग्रामीण सागर में नए वित्तीय वर्ष के तहत विकास के कार्यो में तेजी लाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किये जायेंगे ।

ख़बर गजेंद्र ठाकुर✍️- 9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here