पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, सागर में ग्रीन एनर्जी सोसाईटी द्वारा वृक्षारोपण सम्पन्न
सागर –
सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में बुधवार को ग्रीन एनर्जी सोसाइटी के अंतर्गत म.प्र. शासन की मंशानुरुप शैलेन्द्र जैन विधायक सागर एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय, सागर में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर विधायक जैन द्वारा संस्था परिवार को बधाई दी गई व सुझाव दिया गया कि एक-दो-चार पद्धति से वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि पौधों का विकास तेज गति से हो सके ।
स्मार्ट सिटी विकास के अंतर्गत महाविद्यालय के लगभग 50 वृक्षों को स्थांतरित किया गया है व महाविद्यालय में वृक्षों की कमी हो गई थी जिसकी पूर्ति हेतु संस्था परिवार द्वारा सहभागिता कर हरित वातावरण को पुनः स्थापित करने के संकल्प से ग्रीन एनर्जी सोसाइटी के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य किया गया ।
विधायक जैन ने कहा कि जिस प्रकार प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है उससे मानव जाति बहुत बड़े खतरे की ओर बढ़ रही है, युवाओ को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है।
प्राचार्य डॉ वाय पी सिंह ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी का निर्वाह करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया । वरिष्ठ व्याख्याता एस पी बिजोरिया द्वारा अशोक के वृक्षों का महत्व बताया गया, इससे विद्यार्थियों में शोक का भाव नहीं आता है और जीवन में सकारात्मता भाव उत्पन्न होता है । इस अवसर पर शिवजी वार्ड पार्षद हेमंत यादव जी, सुनील भदौरिया, मुकेश तिवारी, नितिन शर्मा आदि के साथ-साथ महाविद्यालय के सदस्य भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ग्रीन एनर्जी सोसाइटी के प्रभारी व्याख्याता यशवंत कुमार परते के द्वारा किया है।