कमिष्नर  शुक्ला ने दुग्ध उत्पादक कृषकों को भ्रमण पर रवाना किया

0
9

कमिष्नर  शुक्ला ने दुग्ध उत्पादक कृषकों को भ्रमण पर रवाना किया

सागर-

कमिष्नर एवं बुन्देलखण्ड दुग्ध संघ सहाकरी मर्यादित सागर के अध्यक्ष  मुकेष शुक्ला ने दुग्ध संघ से संबद्ध दुग्ध सहकारी संस्थाओं के दुग्ध उत्पादक सदस्यों के कृषक भ्रमण दल को दो दिवसीय भ्रमण के लिए बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण दल में 45 कृषक शामिल हैं। ये दल भोपाल और सीहोर जिले का भ्रमण करेगा।

दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध व्यवसाय में पारंगत बनाने, उन्नत, पशु पालन में प्रवीण होने, पषु पालन प्रबंधन में दक्ष होने के दृष्टिगत, दुग्ध संघ के नवीन आधुनिक एक लाख लीटर क्षमता के डेयरी प्लांट, संतुलित पषु आहार संयंत्र सिरोंजा, जहां सुदाना पषु आहार का निर्माण होता है, का भ्रमण कराया गया।

दो दिवसीय भ्रमण के दौरान भोपाल दुग्ध संघ के डेयरी प्लांट, भोपाल क्षेत्र में आदर्ष बल्क मिल्क कूलर से संचालित दुग्ध संस्थाओं का भ्रमण एवं संस्थाओं के उत्पादकों से चर्चा आदि कृषक भ्रमण दल को कराई जाएगी।

इस अवसर पर बुन्देलखण्ड दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राजेष विजयवर्गीय, प्रभारी क्षेत्र संचालक  संजय अहिरवार, प्रभारी विपणन  कौषल, प्रभारी एमआईएस  मुकाती, पर्यवेक्षक मती अनामिका दुबे उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here