ग्राम परसोरिया में विधायक लारिया ने किया षिक्षकों का सम्मान
08 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली हायर सेकेण्डरी स्कूल की बाउण्ड्रीवाल का किया गया भूमिपूजन
05 लाख रूपये की लागत से निर्मित होगा सामुदायिक भवन अनुसूचित जाति वार्ड में
01 करोड़ 91 लाख की लागत से ग्राम परसोरिया में नलजल योजना की मिली स्वीकृति
सागर:-
नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसोरिया में आज ग्राम परसोरिया में शिक्षकों का सम्मान विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के द्वारा किया गया। साथ ही 01 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हुये हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये लारिया ने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मान. षिवराज सिंह चैहान ने षिक्षा के क्षेत्र में विषेष प्राथमिकता देकर कार्य कराये है। उन्होनें कहा कि पहले ऐसे भवन नहीं बनाये जाते थे। स्कूलों में छते भी नहीं होती थी। भवनों के ऊपर खप्पर छाये रहते थे। जिससे मजबूरन बारिष के दिनों में षिक्षकों को स्कूलों की छुट्टियां करनी पड़ती थी। लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद स्कूलों में म.प्र. के मुख्यमंत्री चैहान ने मूलभूत जरूरतें पूरी करना सुनिष्चित किया और राष्ट्र की प्रगति हेतु षिक्षा की आवष्यकता को भाजपा सरकार ने सर्वोपरि माना। उन्होनें कहा कि मेरे विधायक बनने के बाद जितने हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल नरयावली विधानसभा में खोले गये। उतने 60 वर्षो में नहीं खुले। उन्होनें कहा कि म.प्र. की सरकार द्वारा म.प्र. में षिक्षा को सर्वोपरि मानते हुये स्कूलों में अनेकों सुविधायें दी जा रही है। अब षिक्षकों व छात्रों का यह कत्र्तव्य बनता है कि इसका लाभ उठाते हुये स्कूलों में अच्छे से अच्छा परिणाम आये यह प्रयास करें। साथ ही 08 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली हायर सेकेण्डरी स्कूल की बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान विधायक लारिया ने ग्राम परसोरिया में अनुसूचित जाति वार्ड में सामुदायिक भवन के लिये 05 लाख रूपये की घोषणा की। साथ ही लारिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी सभी को उपलब्ध हो सके इसके लिये में प्रयासरत हूँ अभी 01 करोड़ 91 लाख की लागत से ग्राम परसोरिया में नलजल योजना की स्वीकृति मिल गई है। कार्यक्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तथा शाला के शिक्षकों सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।