विधायक शैलेंद्र जैन और भाजपा नेता पहुंचे मृतक युवती के घर, आर्थिक सहायता एवं पूरी कार्यवाही का दिया आश्वासन

0
183

विधायक शैलेंद्र जैन और भाजपा नेता पहुंचे मृतक युवती के घर, आर्थिक सहायता एवं पूरी कार्यवाही का दिया आश्वासन।
सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेश केशरवानी विगत दिनों हुए मर्डर केस मृतक युवती के सुभाष नगर स्थित निवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की उन्हें अपनी और सांत्वना दी, इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपनी निजी राशि से ₹50000 का सहयोग किया साथ ही उन्होंने कहा कि ₹25000 की राशि रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी
एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कराने का पूर्ण प्रयास करूंगा
उन्होंने कहा कि इस घटना में आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना किसी परिवार के साथ न हो कार्यवाही के लिए उन्होंने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा की और अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान उनके साथ विकास केशवानी विष्णु साहू अजय केसरवानी अनिल केशवानी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here