पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया में कार्यक्रम आयोजित

0
26

पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया में कार्यक्रम आयोजित

सागर-

पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया में गत दिवस आर. से प्रआर. एवं प्रआर.से सउनि कार्यवाहक पद का प्रभार (उच्च पद पर कार्य करने का अधिकार) दिए जाने का कार्यक्रम  आयोजित किया गया । इस अवसर पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लवली सोनी , उप पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र मार्टिन , उप पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय के द्वारा आरक्षक जितेन्द्र राजपूत , मनीष गंधर्व, भरत लाल, श्रवण मौर्य एवं प्रहलाद सिह को फीती एवं प्रआर रमाकांत राजौरिया एवं हजारी लाल गौर को स्टार लगाकर उच्च पद पर पदौन्नति हेतु   शुभकामनाएं दी ।  इस कार्यक्रम में निरीक्षक रविन्द्र व्यास, अफरोज खांन, सउनि उमाशंकर दुबे, सतेन्द्र सिह , उमेश तिवारी, राजाराम मिश्रा आर. पवन वर्मा एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया के सभी अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here