मकरोनिया में अवैध खनिज परिवहन एवं भंडारण पर कार्यवाही

0
41

मकरोनिया में अवैध खनिज परिवहन एवं भंडारण पर कार्यवाही

सागर –

मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान की माफिया मुक्त बनाने की योजना के तहत कलेक्टरदीपक सिंह के निर्देश पर सागर को माफी मुक्त करने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टरदीपक सिंह के निर्देश पर शनिवार को सागर की उपनगरीय क्षेत्र तहसील  मकरोनिया मेंसतीश वर्मा तहसीलदार सागर नगर , नायब तहसीलदार सोनम पाण्डे, खनिज अधिकारीराजेश गंगेले ,  थाना मकरोनिया के पुलिस बल  एवम राजस्व दल के सहयोग से  संयुक्त कार्यवाही की गई।

 तहसीलदारसतीश वर्मा ने बताया कि कलेक्टरसिंह के निर्देश पर मकरोनिया में अवैध रेत परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर ,1 डंफर , एवं कृष्णानगर मकरोनिया में संचालित 2  अवैध रेत भंडारण फड़ जप्त कर प्रकरण तैयार  किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here