भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों का निराकरण दो सप्ताह में करें- कलेक्टर सिंह
सागर-
भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों का निराकरण दो सप्ताह में करें। राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित अवार्ड पारित प्रकरणों में मुआवजा राशि वितरण की कार्यवाही भी शीघ्र प्रारंभ करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने भू अर्जन की समीक्षा बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों और तहसीलदारों को दिए।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि, लंबित भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। जिन मामलों का निराकरण किया गया है, उनके रिकॉर्ड का तत्काल दुरुस्तीकरण कराएं। उन्होंने कार्यपालन यंत्री द्वारा पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, भू अर्जन से संबंधित प्रकरणों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि काली पठार , बंडा सिचाई परियोजना, उल्दन , पिपरिया, कड़ान परियोजना, बीना सिचाई परियोजना, आपचन्द जलाशय, खुरई में बीना कटनी रेल्वे तीसरी लाइन, हनोता परियोजना,मालथौन के जलाशय,मगरा जलाशय,सूरजपुरा जलाशय,पंचम नगर परियोजना ,साजली परियोजना सहित अन्य परियोजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि किसानों को मुआवजा राशि का वितरण करने के पूर्व उनके खातों का सूक्ष्मता से परीक्षण करें। उन्होने निर्देशित किया कि जिन किसानों के खाते अद्यतन नहीं है ,उनकी जांच कर उन्हें अद्यतन कराएं।
कलेक्टर सिंह ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समस्त तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि, कैंप लगाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करें इसके लिए सर्व संबंधितों को पूर्व में ही सूचना दे दी जाए।