सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा
‘’मातृ वंदना सप्ताह’’ एक से 7 सितम्बर तक
सागर-
कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना को लक्षित करते हुए महिला बाल विकास परियोजना सागर शहरी-2 अंतर्गत सितम्बर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह विभिन्न विभागों के समन्वय से आयोजित किया जायेगा। जिसमें महिला बाल विकास विभाग नोडल विभाग की भूमिका के रूप में काम करेगा। इस वर्ष पोषण माह की थीम ‘’कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर’’ है। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान सितम्बर माह के चारों सप्ताहों हेतु अलग-अलग थीम का निर्धारण किया गया जिनके अंतर्गत महिला बाल विकास परियोजना स्तर, आंगनवाड़ी स्तर पर विभिन्न गतिविधियों जैसे व्यंजन प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोषण वाटिका के माध्यम से पौधा रोपण, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए योगाभ्यास, नुट्रिशन किट एवं जागरूकता संबंधी सामग्री का वितरण जैसी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसी तारतम्य में परियोजना सागर शहरी 02 अंतर्गत भी उक्त गतिविधियों का आयोजन परियोजना स्तर पर एवं आंगनवाड़ी स्तर पर किया जा रहा है।
पोषण माह अंतर्गत 1 से 7 सितम्बर तक ‘’मातृ वंदना सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का प्रचार-प्रसार करना एवं हितग्राहियों के पंजीयन हेतु विशेष अभियान चलाकर समस्याओं का समाधान करना एवं छूटे हुए हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान करना है।
परियोजना सागर शहरी-2 की परियोजना अधिकारी श्रीमति साधना खटीक ने बताया कि पोषण माह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं में कुपोषण के स्तर को कम करना तथा अच्छे स्वस्थ्य एवं पौष्टिक खान-पान हेतु आवश्यक जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना है।
कुपोषण से जंग को सामुदायिक स्तर पर जन आंदोलन का रूप देना है। अतः पर्यवेक्षकों एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के सहयोग से पोषण अभियान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन परियोजना स्तर, परिक्षेत्र स्तर एवं आगनवाड़ी स्तर पर किया जा रहा है।