संतरविदास वार्ड वामनखेड़ी में कालोनाईजर द्वारा अवैध निर्माण कर बनायी गई बाऊण्ड्रीबाल को निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाया गया

0
46

संतरविदास वार्ड वामनखेड़ी में कालोनाईजर द्वारा अवैध निर्माण कर बनायी गई बाऊण्ड्रीबाल को निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाया गया

सागर-

संतरविदास वार्ड स्थित वामनखेड़ी में अवैध रूप से विकसित कर प्लाटों तक पहुॅचने हेतु 20 फुट चौड़ाई में मुरम डालकर बनाये गये पहुॅच मार्ग और उसके पास अवैध रूप से लगभग 350 फुट लंबी पक्की बाऊण्ड्रीबाल बनायी गई थी जिसे कलेक्टर दीपकसिंह एवं नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार नगर निगम, जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त मुहिम द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई।

नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे,  नायब तहसीलदार गावर्धन माठे, प्र.कार्यपालन यंत्री रमेश चौधरी, उपयंत्री राजकुमार साहू, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, पुलिस बल सहित निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर अवैध निर्माण को हटाया गया।

इस संबंध में उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे ने बताया कि संतरविदास वार्ड स्थित वामनखेड़ी में अवैध कालोनी निर्माण किये जाने की शिकायत मिलने पर संबंधित भूमि कालोनाईजर को नोटिस देकर दस्तावेज मंगाये गये उनकी जांच करने पर कालोनी निर्माण हेतु सही नहीं पाये गये परंतु कालोनी निर्माण करने वाले कोलानाईजर द्वारा अवैध रूप से बाऊण्ड्रीबाल बनायी गई थी जिसे हटाने की कार्यवाही की गई।

जनसंपर्क प्रभारी

नगर पालिक निगम सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here