विश्वविद्यालय द्वारा 2 सप्ताह के रिफ्रेशर कोर्स 21वीं सदी में अपराधशास्त्र विषय पर शुरू किया गया
सागर
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-मानव संसाधन विकास केंद्र (यूजीसी एचआरडीसी), डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा 2 सप्ताह के रिफ्रेशर कोर्स ‘21वीं सदी में अपराधशास्त्र’ विषय पर शुरू किया गया |
रिफ्रेशर कोर्स के मुख्य अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय, कश्मीर के माननीय कुलपति महोदय प्रोफ़ेसर मेहराजुद्दीन मीर जी ने विषय की गंभीरता को वर्तमान परिदृश्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की माननीया कुलपति महोदया प्रोफेसर जनक दुलारी आही जी ने दिनोंदिन बढ़ते हुए नए-नए अपराधों की प्रवृत्ति, प्रकृति और उनपर रोकथाम करने के बारे में अपना विचार रखा | कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर प्रोफेसर ममता पटेल, विभागाध्यक्ष, अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग ने स्वागत सत्र में बताया कि यह कोर्स कोर्स के सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ आयोजकों के लिए भी विशेष है क्योंकि इसमें भारत देश के प्रमुख अपराधशास्त्रियों और संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा | कोर्स के को-कोआर्डिनेटर डॉ महेंद्र सिम्हा कर्ण|, सहायक प्राध्यापक, अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग ने इस ऑनलाइन कोर्स का संचालन बहुत कुशलता से किया |
रिफ्रेशर कोर्स में सभी प्रतिभागियों सहित विश्वविद्यालय के यूजीसी-एचआरडीसी के डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ.) आर. टी. बेद्रे, डॉ. कन्हैया त्रिपाठी, अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे | कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में विश्वविद्यालय के अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग में आयोजित किया जा रहा है.