गजेंद्र ठाकुर ✍️
सागर–/आज कल शहर में लूट और झांसे की वारदातों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं आये दिन इस तरह की वारदातें हो रही हैं
आज दोपहर भी एक बृद्ध गुलाब जैन के साथ अज्ञात 2 लोगों ने 50 हजार नगदी और जेवरों की लूट दिन दहाड़े भरे बाजार करली थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले इस सराफा बाजार में यह एक अफ़ते मे तीसरी वारदात हैं,
वही मोतीनगर थाना अन्तर्ग शुभाषनगर में एक किराना दुकान संचालक महिला से कुछ दिनों पहले चेन स्नेचिंग की वारदात हो गयी आरोपीयो का अब तक पता नही चला हैं वही विगत दिनों बहेरिया थाना अंतर्गत हाइवे पर 4 ट्रकों में लूटपाट और चाकूबाजी हुई एक ड्राइवर की जिसमे मृत्यु और एक क्लीनर गंभीर घायल हुए था का कोई सुराख नही लगा पाई हैं सागर पुलिस
जिले में कानून का शिकंजा क्यों ढीला होता जा रहा हैं यह एक बड़ा सवाल उभर कर आ रहा हैं..?
1 thought on “शहर में लूट की वारदातों में इजाफा,आज सराफा में एक बृद्ध के साथ भी हुई लूट”
अगर प्रसासन थोड़ी बाज़ पुलिश की गस्त बड़ा दे तो काफ़ी हद तक अंकुश लग सकता हे….!