केसली पुलिस ने पकड़ी 09 पेटी अवैध शराब, 64500/-रूपये की कीमत की
सागर-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अवैध मादक पदार्थों के विक्रय, परिवहन करने वालों के विरूद लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है जिसके तहत थाना केसली जिला सागर अंतर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना केसली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम घाना के पास पटना देवरी तिराहा सहजपुर केसली आमरोड में दिनांक 30.08.2021 को एक मो.सा. बिना नंबर की जिसका अज्ञात चालक मो.सा. में दोनों तरफ प्लास्टिक के थैला बांधे आते दिखा जिसे हमराह स्टाफ ने रोका जो मोटर साईकल को छोड़कर अधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग गया मो.सा. से बंधे प्लास्टिक के थैला को चैक करने पर 450 पाव देशी लाल मसाला शराब कीमती 49500/- रूपये की मोटर साईकल कीमती करीब 15000/- रूपये की समक्ष गवाहान जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं. 261/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केसली का.वा. गुलाब पटैल, आर. 1627 जितेन्द्र सिंह, आर. 1471 गुलाब सिंह की सराहनीय भूमिका रही हैं।