शान्तिकुंज स्वर्ण जयंती वन की स्थापना के साथ राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ

वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ का आयोजन हुआ

सागर-

अखिल विष्व गायत्री परिवार सागर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय सागर एवं गायत्री परिवार सागर के संयुक्त तत्वावधान में अखिल विष्व गायत्री परिवार सागर के वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 30 अगस्त 2021 को कृष्ण जन्माष्टिमी पर्व के शुभ अवसर पर अखिल विष्व गायत्री परिवार के अंर्तराष्ट्रीय केंद्र शान्तिकुंज हरिद्वार की स्थापना के 50 वर्ष ( 1971-2021 ) पूर्ण होने पर पूरे देश में शान्तिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ का आयोजन एक समय पर वेब तत्वावधान – शान्तिकुंज हरिद्वार के साथ ऑनलाइन जुड़कर सम्पूर्ण देश में 1008 से अधिक स्थलों पर सामूहिक वृक्षारोपण तरुपुत्र रोपण महायज्ञ के साथ, 200 से अधिक शहरों में शान्तिकुंज स्वर्ण जयंती वनों की स्थापना, 1008 घरों में माता भगवती की बाड़ी की स्थापना, 1008 घरों में गमलों में स्वास्थ्य/शाक वाटिका स्थापना, पूर्व में रोपित श्रीराम स्मृति वन-उपवनों में तरु मिलन, तरु पूजन एवं तरु सिंचन के कार्यक्रमों सहित व्यक्तिगत स्तर पर लाखों परिजनों ने इस कार्यक्रम से जुड़कर करोड़ों पौधे लगाए इसी तारतम्य में सागर में भी स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय सागर में शांतिकुंज स्वर्णजयन्ती वन की स्थापना की गई जिसमें लगभग 400 पौधों का रोपण किया गया व तुलसी के लगभग 500 पौधे वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए।

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 अजय तिवारी जी ने सभी स्टॉफ के साथ वृक्षारोपण किया एवं गायत्री परिवार युवाप्रकोष्ठ के जिला संयोजक `योगेश शांडिल्य, आर0 डी0 शर्मा, जी0 पी0 सक्सेना सहित सभी गायत्री परिजनों ने वृक्षारोपण किया एवं शा0 प्रा0 शाला बाबूपुरा सागर में भी 25 पौधों का रोपण किया गया।

स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 अजय तिवारी जी ने बताया कि गायत्री परिवार के संस्थापक पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने कहा था कि किसी को हमारा स्मारक बनाना हो तो वह वृक्ष लगाकर बनाया जा सकता है, वृक्ष जैसा उदार, सहिष्णु और शान्त जीवन जीने की शिक्षा हमने पाई, उन्हीं जैसा जीवनक्रम लोग अपना सकें तो बहुत अच्छा होगा, हमारी प्रवृत्ति, जीवन विद्या और मनोभूमि का परिचय वृक्षों से अधिक और कोई नहीं दे सकता, अतएव वे ही हमारे स्मारक हो सकते हैं।

वृक्षारोपण प्रभारी डॉ0 अनिल खरे ने बताया कि राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ के इस आयोजन में वेब तत्वावधान – शान्तिकुंज हरिद्वार के साथ आष्विन कुमार चौबे जी राज्यमन्त्री पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार, श्रध्येय डॉ0 प्रणव पंड्या जी प्रमुख अखिल विष्व गायत्री परिवार, आदरणीय डॉ0 चिन्मय पंड्या जी प्रतिकुलपति देव संस्कृति विष्वविद्यालय हरीद्वार सहित गायत्री परिवार के सभी संगठनों सहित सम्पूर्ण देश से करोड़ों गायत्री परिजनों ने पौधरोपण करके भाग लिया सभी शहरवासी गायत्री परिवार सागर के वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत पौधरोपण करवाने हेतु 94256 55871, 62661 93822 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top