प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत राशी की हस्तांतरित

प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

के अंतर्गत म.प्र.की 406 नगरीय निकायों के 50 हजार हितग्राहियों को 50 करोड़ ब्याज मुक्त ऋण राशि उनके खातों में हस्तांतरित की

गरीबों की आर्थिक सहायता हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक अभिनव प्रयास:ः- मंत्री, भूपेन्द्रसिंह

सागर-

म.प्र.शासन के मान.मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम वर्चुअल के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत 50 हजार हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से म.प्र.की समस्त 406 निकायों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 50 करोड की राशि उनके खातों मंे भेजी गई तथा प्रथम ऋण की राशि 10 हजार चुकता करने पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण अंतर्गत 20 हजार रूपये के ऋण वितरण की शुरूआत की और लाभान्वित हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया। इसमें सागर नगर निगम के राकेश वाजपेयी से सीधा संवाद किया।

मान.मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के प्रसारण हेतु नगर निगम द्वारा देखने एवं सुनने की व्यवस्था विश्वविद्यालय रोड़ स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में एल.ई.डी.लगाकर की गई थी जिसमें नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री मान.भूपेन्द्रसिंह, सागर सांसद मान.राजबहादुरसिंह, नगर विधायक मान.शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार, ए.डी.एम.अखिलेश जैन, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.राहुलसिंह के साथ निगम अधिकारी और हितग्राहियों ने मान.मुख्यमंत्री जी का सीधा प्रसारण देखा।

कार्यक्रम में मान.नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्रसिंह इस कार्यक्रम से जुडे़ और उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि गरीबों की आर्थिक सहायता हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक अभिनव प्रयास है कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के कारण जब गरीबों के छोट-छोटंे व्यवसाय बंद हो गये थे और उनके परिवार को अपनी आजीविका चलाने के लिये आर्थिक संकट खड़ा हो गया था ऐसे समय में मान.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों की चिंता करते हुये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई जिसकी मान.मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी के आग्रह पर इस योजना की शुरूआत म.प्र.से की और अभी तक इस योजना के अंतर्गत 3 लाख 50 हजार हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया जा चुका है जो देश में प्रथम स्थान पर है और आज 50 हजार हितग्राहियों को और लाभ दिया जा रहा है दूसरी ओर इस योजना के अंतर्गत जिन्हें 10 हजार का ऋण उनमें से जिन हितग्राहियों द्वारा उसे चुकता कर दिया है उन्हें पुनः इस योजना के अंतर्गत 20 रूपये का ऋण ब्याज मुक्त देने की शुरूआत की है और इस 20 हजार रूपये के ऋण को समय पर चुकाने पर हितग्राही को रू. 50 हजार रूपये की ब्याज मुक्त राशि ऋण के रूप में दी जायेगी। सागर नगर में 407 हितग्राहियों द्वारा 10-10 हजार रूपये की ऋण चुका देने पर 20 हजार रूपये की ऋण राशि दी जा रही है।

कार्यक्रम को संबोधन करते हुये सांसद राजबहादुरसिंह ने कहा कि मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा छोटे-छोटे व्यवसायियों को आर्थिक कठिनाईयों से निकालने के लिये शुरू की गई अद्भुत योजना है क्योंकि पहिले जितनी भी योजना बैकों के माध्यम से चलायी गई उनमें हितग्राहियों को ब्याज देना पड़ता था लेकिन यह पी.एम.स्वनिधि योजना ब्याज मुक्त ऋण योजना है इसलिये जिन हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिला है वह पूरी मेहनत के साथ काम करें और बैंक से मिली ऋण राशि जमा करें जिससे उन्हें रू. 20 रूपये की राशि मिल सकें इस योजना में एक लाभ और है कि इससे नागरिकों में बचत करने की और ऋण की राषि को जमा करने की आदत बनेगी।

नगर विधायक मान.शैलेन्द्र जैन ने कहा कि कोरोना काल में जब देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई थी और सड़क किनारे छोटा-छोटा व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट आ गया था ऐसे में उन्हें संकट से उबारने हेतु मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा पी.एम.स्वनिधि योजना चलाकर रू. 10 हजार का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें इस आर्थिक संकट पुनः रोजगार शुरू करने हेतु सहायता की जिसके लिये मान.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी धन्यवाद के पात्र है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने कहा कि लॉकडाउन के कारण छोटे-छोटे पथविक्रेताओं को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में उनकी आर्थिक मदद हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जिसके अंतर्गत हितग्राही को रू. 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त दिया जाता है इस योजना अंतर्गत सागर नगर को 8541 का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरूद्व 6531 हितग्राहियों को नगर निगम द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है और 6531 हितग्राहियों में से 407 हितग्राहियों ने 10 हजार रूपये की राशि बैंक में जमा करने पर उन्हें योजनान्तर्गत 20 हजार रूपये की ऋण राशि अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिये दी जा रही है।

कार्यक्रम के अंत में मान.मंत्री जी, सांसद, विधायक , निगमायुक्त सहित अतिथियों द्वारा 5 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये की राशि के प्रतीकात्मक तौर पर चैक वितरित किये साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत सी.आर.पी.सदस्यों एवं बैंक मैनेजरों सर्वजयप्रकाश साहू, रंजीत सिंह एस.बी.आई., राहुल रावत पी.एन.बी., मृदुल सोनी पी.एन.बी.बैंक, अंकित जायसबाल बड़ौदा बैंक, अंशुल चौरसिया बैंक आफ इंडिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया एवं आभार स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.राहुलंिसह ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भा.ज.पा.नेता सुशील तिवारी, लक्ष्मासिंह, राहुल साहू , सुरेश जाट सहित कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, रमेश चौधरी, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री संजय तिवारी, सहायक आयुक्त श्रीमति साजिदा कुरैशी, सहायक आयुक्त मनीष परते, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर सचिन मसीह, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, महोदव सोनी, दीपक श्रीवास्तव , राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, आर.बी.जोशी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी और हितग्राही उपस्थित थे।

जनसंपर्क प्रभारी

नगर पालिक निगम साागर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top