स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत नगर निगम को मिली हाईटेक सफाई मशीनें
नगरीय प्रशासन मंत्री ने विधिवत् पूजा अर्चना कर मशीने नगर निगम को सौपीं
सागर-
नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री मान.भूपेन्द्रसिंह, सांसद राजबहादुरसिंह, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने विश्वविद्यालय रोड स्थित स्वर्ण जयंती सभागार परिसर में स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत नगर निगम को सीवर जेटिंग कम सक्शन मशीन एवं वैक्यूम असिस्टेड रो़ड़ स्वीपिंग मशीनों की विधिवत् पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नगर निगम को सफाई व्यवस्था हेतु सीवर और सड़क साफ करने वाली हाईटेक मशीनें स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत मिली है।
जिनमें सीवर जेटिंग कम सक्शन मशीन:- यह मशीन सीवर और ड्रेन को साफ करने के काम आती है, सीवर या ड्रेन में जीम सिल्ट को वैक्यूम के माध्यम से खींच लेती है,सीवर लाईन के अंदर जमे मलबे को प्रेशर के माध्यम से साफ किया जा सकता है। 350 फीट से अधिक अंदर तक के मलबे को प्रेशर से साफ किया जा सकता है। इस मशीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब मैनहोल में किसी सफाईकर्मी को नहीं घुसना पड़ेगा, जिससे हादसे की आशंका समाप्त हो जायेगी। इसके अलावा अंदर तक की सफाई का जो काम सफाईकर्मी नहीं कर पाते थे, वह काम यह मशीन आसानी से और कम समय में करेगी।
वैक्यूम असिस्टेड रोड स्वीपिंग मशीन:ः- सड़को की सफाई का यह एडवांस मैकेनाइज्ड सिस्टम है। इसके नीचे लगे ब्रश सड़को को घिस-घिसकर साफ करते है। ब्रश के साथ पानी की बौछार भी चलती है, जिससे धूल ना उड़े। ब्रश जो धूल इक्ठ्ठी करते है उसे वैक्यूम के माध्यम से मशीन टैंक में खींच लेती है। इसका होज पाईप सूखी घास, पत्तियां और प्लास्टिक बाटल आदि को भी खींच लेता है। इस मशीन में जेटिंग गन भी है, जो सड़क किनारे के प्लेटफार्म और पाथवे आदि की सफाई करेगी। यह पर्यावरण अनुकूल मशीन है और धूल से होने वाली बीमारियों से बचाती है।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर