कोई भी पात्र हितग्राही नही रहेगा वंचित,सबका होगा पक्का आवास – गोपाल भार्गव

447 हितग्रहियों कर खातों में पहुची 2 करोड़ सन्तानवे लाख की राशि

लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने दिए प्रमाण पत्र.

कोई भी पात्र हितग्राही नही रहेगा वंचित,सबका होगा पक्का आवास – गोपाल भार्गव

सागर-

प्रदेश के प्रत्येक जरूरतमंद पात्र हितग्राही के सुखद सुरक्षित और सम्मानपूर्वक जीवन  के लिए केंद्र व राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। प्रदेश के प्रत्येक गरीब को रोटी कपड़ा और मकान की न्यूनतम आवश्यकताओं की हरहाल में पूर्ति करने के संकल्प वद्ध है यह बात मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही।

उन्होंने बताया कि पहले की सरकारों ने गरीब लोगों के लिये कोई योजनाएं नही बनाई केवल बड़ो को लाभ दिया है केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आज पूरे प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से पहली, दूसरी व तीसरी किश्त की राशि ट्रांसफर , हितग्राही संवाद, आवास भूमिपूजन कार्यक्रम एक साथ सभी नगरीय निकायों में आयोजित किये गए।विधानसभा क्षेत्र रहली की नगर पालिका परिषद रहली में आयोजित हितग्राही संवाद, किश्त वितरण व भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम में रहली नगर के 447 हितग्राहियों को 2 करोड़ सन्तानवे लाख रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई। रहली में अब तक 4383 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं इनमें से 1510 आवासों का निर्माण   पूर्ण होकर हितग्राहियों का गृह प्रवेश हो चुका है। 2830 प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन हैं तथा अब तक रहली नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 59 करोड़ 70 लाख  50 हजार रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।कार्यक्रम की शुरुवात में मुख्यअतिथि की भव्य आगवानी से हुई जिसमें बेंड बाजो और आतिशबाजी से स्वागत किया गया,गणेश पूजन व कन्या पूजन उपरांत खंडवा से लाइव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता को सम्बोधित किया।स्थानीय कार्यक्रम में पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जारोलिया व मंडल अध्यक्ष अमित नायक ने भी सम्बोधित किया।और हितग्रहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

इस दौरान प्रशासक एसडीएम जितेन्द्र पटेल,मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति शिवहरे,थाना प्रभारी रोहित मिश्रा, हरिनारायण सैनी, अधिवक्ता पी सी मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन नायक,ईश्वर नायक,डॉ मनोज जैन,कमलेश दीक्षित,पूर्व पार्षद देवराज सोनी, मंत्री प्रतिनिधि राजू ठाकुर,सुरेश पटेल,  प्रियेश पटेरिया,विनीत पटेरिया,एस के चौबे,आवास प्रभारी नपा शाहबाज खान सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top