एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस प्रशासन व नगर निगम की बड़ी संयुक्त कार्यवाही
थाना नीलगंगा क्षेत्र के पूर्व बदमाश के लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को किया ध्वस्त।
लोगो ने कहा पुलिस प्रशासन की प्रशंसनीय कार्यवाही, उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह व पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में एसडीएम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस बल, नगर निगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत थाना नीलगंगा क्षेत्र के अंतर्गत हरिफाटक फोरलेन मार्ग पर बने वाकणकर ब्रिज के पास 214 अवैध दुकानो (लगभग 02 हेक्टेयर) द्वारा शासकिय भुमि (कीमती लगभग 100 करोड़ रुपए) पर अतिक्रमण कर लगभग 15 वर्षो से बदमाश द्वारा अवैध निर्माण कर व्यवसाय संचालित किया जा रहा था। जिस पर आज दिनांक 27.08.2021 को पुलिस /प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया।
आरोपी का अपराधिक रिकार्ड
आरोपी पर 1985 से लगातार विभिन्न धाराओ के अपराध पंजीबद्ध है- जैसे अवैध शराब तस्करी, जुआ/सट्टा अधिनियम,हत्या का प्रयास,लूट, डकैती,अपहरण, धोखाधड़ी, बलवा, मारपीट, गाली गलोच, गृह अतिचार, आपराधिक अतिचार, धूत क्रीडा अधिनियम ,25/ 27 आर्म्स एक्ट आदि जैसे विभिन्न अपराध शहर के थाना नीलगंगा में पंजीबद्ध है। अत्यधिक अपराधों में संलिप्त होने के कारण आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।
सराहनीय भूमिका
नगर पुलिस अधीक्षक सचिन परते, नगर पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान , नगर पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक नीलम बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी ओपी अहीर, तरुण कुरिल, रविंद्र कटारे, जीवन भिंडोरे, गजेंद्र पचोरिया , पृथ्वी सिंह खलाटे, महेन्द्र मकाश्रे की सराहनीय भूमिका रही।