MP: वेक्सीनेशन महाअभियान -2 जब केंद्र पर इंटरनेट की स्पीड नही मिली तो बैठ गए पंचायत कर्मी पेड़ के नीचे टीकाकरण नही हुआ अवरुद्ध

0
77

जहाँ चाह वहां राह

वेक्सीनेशन महाअभियान -2 जब केंद्र पर इंटरनेट की स्पीड नही मिली तो बैठ गए पंचायत कर्मी पेड़ के नीचे टीकाकरण नही हुआ अवरुद्ध

परिस्थितियां चाहे जैसी भी हैं हर हाल में इस महामारी से उभरना हैं तस्वीरें #मप्र के #सागर के पंचायत आसोली ग्राम गंगुआ और ग्राम पंचायत अटाकर्नेलगढ़ के ग्राम चकेरी की जहाँ #सीएम_शिवराज_सिंह #सरकार द्वारा चलाये जा रहे वेक्सीनेशन महा अभियान -2 के तहत ग्राम पंचायत सचिव/जीआरएस ने जब देखा की इंटरनेट के सिग्नल तय जगह पर कमजोर हैं ग्रामीणों ने बताया कि जिस कारण रजिस्ट्रेशन धीमी गति से हो रहा था फिर क्या क्या था पंचायत कर्मियों ने टीकाकरण वहां शुरू किया जहां इंटरनेट की रफ़्तार ठीक थी जो केंद्र से कुछ दूर पेड़ के नीचे और एक मंदिर के पास थी अब टीकाकरण शुचारु रूप से चल रहा हैं ऐसे कर्मठ कर्मचारियों की लगातार टीकाकरण पर नजर जमाये #सीईओ_जिला_पंचायत #डॉ_गढ़पाले ने पीठ थपथपाई हैं और भविष्य में ऐसे सभी कर्मचारियों का सम्मान करने की बात कहीं हैं .

ख़बर गजेंद्र ठाकुर ✍️- 9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here